चीन के विरोध में बुनियादी सेवा समिति ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से बीस भारतीय सैनिकों की हत्या कर दिए जाने से नाराज मुस्लिम बहुल इलाकों में बुनियादी सेवा समिति  के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति जिन पिंग का पुतला जलाया। इस दौरान समिति  के कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में नारेबाजी किया और चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर भारतीय सेना के शहीदों को नमन किया। इस मौके पर समिति  के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन हमेशा से भारत के साथ धोखा किया है। बातचीत के लिए गए भारतीय निहत्थे सैनिको को घेरकर मारे जाने की जितनी निंदा किया जाए वह कम है।
इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया। कार्यक्रमस्थल पर दो चीनी मोबाइल तोड़ कर चीन के सामान का बहिष्कार किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशरफ मंसूरी कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष बुनियादी सेवा समिति के अध्यक्ष आबिद अंसारी, महमूद उल हसन, मजहर उस्मानी, चाँद कुरैशी, मुजम्मिल हुसैन, पप्पू मंसूरी, आशिफ मंसूरी, अफसर राईन, मोनू अंसारी, शोएब खान, मारुफ़ मंसूरी, आबिद बाबा और अनेक क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। 


Post a Comment

أحدث أقدم