चीनी दूतावास के पास पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन


नई दिल्ली में बुधवार को चीनी दूतावास के समीप रोष प्रदर्शन करते शहीद वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों को गिरफ्तार करती पुलिस।
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में, पूर्व सैनिकों का एक समूह बुधवार को यहां चीनी दूतावास के पास एकत्र हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6-7 पूर्व सैनिकों का समूह ‘शहीद कल्याण एसोसिएशन’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने के लिए चीनी दूतावास के पास इकट्ठा हुआ। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने कहा,‘हमने उनसे वहां से हट जाने का अनुरोध किया और वे तुरंत वहां से चले गए।’ पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी मास्क पहने हुए थे और सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन कर रहे थे। स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लगभग 10 प्रदर्शनकारियों का एक अन्य समूह भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास इकट्ठा हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के दूसरे समूह को हिरासत में ले लिया।


Post a Comment

और नया पुराने