छावनी परिषद के पथ विक्रेताओं को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक अशोक रोहाणी


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
पथ विक्रेताओं को शासकीय योजनाओं का लाभ देने प्रदेशभर में पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन का कार्य 25 जून तक चलेगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र के नगरीय निकायों के माध्यम से पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। परन्तु अभी छावनी परिषद के पथ विक्रेताओं का सर्वे किसी कारण से प्रारंभ नहीं हुआ है। सर्वे कार्य प्रारंभ करने और छावनी परिषद के सभी पथ विक्रेताओं को भी शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर योजना से जोड़ने के लिए आज जिले के कलेक्टर भरत यादव से क्षेत्रीय विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने अश्वस्त किया कि नगरीय निकाय शहरी क्षेत्रों के साथ साथ छावनी परिषद के पथ विक्रेताओं का भी पंजीयन हो इसके लिए वे शीघ्र ही शासन से बातचीत कर कार्य प्रारंभ करायेगें। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात कर छावनी परिषद के सभी पथ विक्रेताओं के जनकल्याण के लिए चर्चा करेगें और समस्त योजनाओं का लाभ दिलाकर ही रहेंगे।
श्री रोहाणी ने बताया कि छावनी परिषद के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ आत्मनिर्भर योजना और संबल योजना का लाभ भी दिलाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए हम क्षेत्र की जनता की ओर से चर्चा करेंगे और समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। इस संबंध में आज छावनी परिषद के पथ विक्रेताओं ने क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी को ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर श्री रोहाणी ने कहा कि छावनी परिषद के सभी पथ विक्रेताओं को लाभ दिलाने हम संकल्पित हैं।


Post a Comment

और नया पुराने