दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने शुरू किया अभ्यास 


जोहानिसबर्ग। क्विंटोन डिकॉक की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के 44 क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया। दक्षिण अफ्रीका में 15 मार्च से क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। उसी दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिये भारत में थी लेकिन महामारी के कारण सीरीज़ स्थगित कर दी गई। पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 138000 से अधिक मामले हैं और 2400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार खिलाड़ी छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करेंगे और उनकी करीबी फ्रेंचाइजी टीम के कोच उनके साथ होंगे। अभ्यास के दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कोरोना वायरस संचालन समिति द्वारा बनाये गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन होगा।


Post a Comment

और नया पुराने