दमोह : कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति की जाँच और फालोअप हो सुनिश्चित करें- कलेक्टर


दमोह/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


कलेक्टर तरूण राठी ने बजरिया वार्ड न.-7 क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र के सर्वे और काउंसिलिंग के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये कहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र में प्रतिदिन प्रत्येक घर के सभी सदस्य की जाँच और फालोअप किया जाये। श्री राठी स्वास्थ्य-राजस्व एवं सबंधित विभागों की बैठक में कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देश दे रहे थे।


इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, प्रभारी एसडीएम डॉ. बबिता राठौर, डॉ. अठ्या, डॉ. दिवाकर पटैल, डॉ. आईके कुर्मी, डॉ. राकेश राय, डॉ. वेदांत तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी आकांक्षा भारद्वाज, सीएमओ कपिल खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

और नया पुराने