दमोह/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला आयुष अधिकारी आई के कुर्मी के मार्गदर्शन में जिले में लगातार कंटेन्मेंट क्षेत्र में लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा ग्राम लकलका कंटेन्मेंट क्षेत्र में घर-घर जाकर जीवन संजीवनी काढ़ा, संश्मनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण एवं औषधि उपयोग के बारे में बताया गया। काढ़ा वितरण टीम में डॉ बी.एम. गौतम, डॉ. डी. एस. ठाकुर, हरिचरण गुरु, हल्ले रैकवार, सर्वेश एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लकलका का सहयोग रहा।
إرسال تعليق