दिग्विजय ने सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ दी शिकायत



भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह ने राहुल गांधी का ‘एक फर्जी वीडियो साझा करने’ के आरोप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बुधवार को पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चौहान के ट्वीट को स्मृति ईरानी ने री-ट्वीट किया था। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर चौहान के पुराने बयान (12 जनवरी 2020) के ‘संपादित’ वीडियो को प्रसारित करने के आरोप में दिग्विजय सिंह और 11 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बुधवार सुबह दिग्विजय अपने समर्थकों के साथ भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा। दिग्विजय ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान ने भी वहीं अपराध किया है जिसके लिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। यदि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिये। हमने पुलिस से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है जैसा कि उन्होंने मेरे खिलाफ किया।’


 


Post a Comment

أحدث أقدم