ईरान : 2017 में विरोध प्रदर्शनों के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले पत्रकार को मौत की सजा


तेहरान। ईरान में अपने ऑनलाइन कार्यों से 2017 में आर्थिक मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले निर्वासन से तेहरान लौटे एक पत्रकार को मौत की सजा सुनाई गई है। न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माईली ने पत्रकार रूहुल्ला ज़म को मौत की सजा सुनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की। ज़म ‘आमदन्यूज’ वेबसाइट संचालित किया करते थे, जिस पर ईरानी अधिकारियों के बारे में ऐसी जानकारी और वीडियो पोस्ट किए जाते थे, जो शर्मसार करने वाले होते थे। ज़म पेरिस में रह रहे थे और वहीं काम कर रहे थे। उन्हें ईरान लौटने के लिए मनाया गया, जिसके बाद उन्हें अक्तूबर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post