‘एक देश-एक राशन कार्ड’ से जुड़े ओडिशा, सिक्किम, मिजोरम

     


केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने की घोषणा


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि 3 और राज्य -ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम अब ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ योजना से जुड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना से 20 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त तक उत्तराखंड, नागालैंड और मणिपुर भी इस योजना से जुड़ जायेंगे। एक देश, एक राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र लाभार्थी पूरे देश में कहीं भी उचित मूल्य की दुकान से एक ही राशन कार्ड का उपयोग कर अनाज उठा सकेंगे। खाद्य मंत्रालय का लक्ष्य मार्च 2021 तक देश भर में इस योजना को लागू करना है।


Post a Comment

और नया पुराने