गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल, छुटकारा आसान नहीं : कुलदीप यादव



लखनऊ/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को लगता है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करने की ‘बचपन की आदत’ से एकदम से छुटकारा पाना आसान नहीं है लेकिन अभ्यास के इन दिनों में यह चाइनामैन गेंदबाज कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में लगा हुआ है। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने हाल में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लार का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। किसी भी गेंदबाज के लिये इन परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं होगा और इनमें कुलदीप भी शामिल हैं। भारत की तरफ से 6 टेस्ट और 60 वनडे खेल चुके कुलदीप ने कहा, ‘बचपन से गेंद को चमकाने के लिये सभी क्रिकेट खिलाड़ी लार का इस्तेमाल करते है लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ऐसा करने पर मनाही हो गयी है, जिससे गेंदबाजो के लिये काफी मुश्किल होगी क्योंकि यह लार लगाने की आदत आज की नही बरसों पुरानी है।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं अभ्यास के दौरान बरसों पुरानी इस आदत को छोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।’


Post a Comment

और नया पुराने