जबलपुर : खर्चों में कटौती करने नगर निगम प्रशासक ने दिए कड़े निर्देश, चौराहों को मिलेगा व्यवस्थित स्वरूप


संभागायुक्त एवं प्रशासक ने कलेक्टर, निगमायुक्त, सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों समीक्षा की


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप प्रदान करने तथा रूके हुए अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में  संभागायुक्त एवं नगर पालिक निगम जबलपुर के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्टर भरत यादव, निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष कुमार पाठक एवं नगर निगम के अन्य विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रशासक श्री चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है, कि सभी विभागीय प्रमुख/अधिकारी अपने-अपने कार्यों में पारदर्शिता एवं गंभीरता लाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अब जो भी कार्य होंगे, उन सभी कार्यों की ग्रेडिंग के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की परफार्मेन्स का आंकलन भी किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने शहर के अधूरे पड़े कार्यों को उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देशों के साथ कहा कि शहर के चौराहों को सर्वप्रथम सुन्दर और व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि चौराहों पर लगे फाउन्टेन को भी चालू कराया जाये।


समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि परियट और गौर नदी को साफ-सुथरा रखने की महती आवश्यकता है इससे न सिर्फ परियट और गौर नदी प्रदूषण मुक्त होगी बल्कि नर्मदा नदी को भी इससे प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने गोबर गैस और बायोगैस संयंत्रों की स्थापना करने के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर परियट एवं खंदारी जलाशय का भी मल्टीपर्पस उपयोग करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि परियट एवं खंदारी जलाशय को पर्यटन के रूप में विकसित करने के साथ-साथ वहां मत्स्य पालन का भी कार्य कराया जा सकता है। इससे एक ओर क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर निगम को इससे आय की भी प्राप्ति होगी।


बैठक में आय-व्यय की जानकारी ली गयी और निगम की आर्थिक स्थिति और वैष्विक आपदा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम की फिजूल खर्चो में कटौती करने जैसे अभी भी अनावस्यक वाहन लगे हैं उनमें कटौती, आउट सोर्स के कर्मचारियों में कटौती, आउटसोर्स के कम्प्यूटर हार्डवेयर को तत्काल वापिस करने के साथ-साथ ऑपरेटरों की संख्या में कटौती करने के साथ-साथ सुरक्षा गार्डों की संख्या में भी कटौती करने के सख्त निर्देश दिये गए।


इस अवसर पर नगर निगम के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्टर भरत यादव, निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह एवं स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष कुमार पाठक से चर्चा करते हुए कहा कि मानसून सत्र में शहर को हराभरा रखने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़े पैमाने पर पौधों का रोपण कराया जाये। उन्होंने इसके लिए मदन महल पहाड़ी क्षेत्रों, सभी शासकीय कार्यालय परिसरों, आश्रमों, आर्मी एरिया, सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, रमनगरा, ललपुर फिल्टर प्लांट के साथ साथ अन्य शासकीय खाली भूमियों पर पौधारोपण कराये जाने के निर्देश दिये।


समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता से करने के साथ-साथ कहीं पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इस बात की भी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने जिम्मेदारी सौंपी। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी की भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और इससे मैं कोई समझौता नहीं करूंगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्च का इंतजार न करें अभी से ही कुर्की और नीलामी की कार्यवाही तेज कर निर्धारित 410 करोड़ की जो लक्ष्य है उसकी प्राप्ति करें। उन्होंने निगम की आय बढ़ाने के लिए भवन अधिकारी, होर्डिंग प्रभारी, एवं बाजार अधिकारी को भी निर्देश प्रदान किये।


प्रचार-प्रसार के खर्चो पर भी लगेगी रोक


बैठक में यह भी चर्चा की गयी कि कोविड-19 वैश्विक आपदा के कारण नगर निगम की आय में कमी हुई है और खर्चे बढ़े हैं। इस दौरान निगम की वसूली भी प्रभावित हुई है। इसलिए नगर निगम के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने अब अनावश्यक प्रचार-प्रसार (आई.ई.सी.) की गतिविधियों पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है। जहाँ जरूरत होगी और विषय जनहित का होगा वहां पर भी प्रचार प्रसार की गतिविधियॉं संचालित होगीं अन्यथा सभी चीजों पर रोक लगाई जाए। 


 सख्ती से हटाये जाएंगे वर्षाजल निकासी के सभी अवरोध


बैठक के दौरान निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने कहा कि अभी वर्तमान में जल प्लावन से शहर के नागरिकों को राहत प्रदान करने की चुनौती सामने है। इस चुनौती को साकारात्मक सोच के साथ ग्रहण करें और जितने भी शहर के वर्षाजल निकासी अवरोधक हैं उन्हें बड़ी सख्ती से हटवायें। कहीं पर भी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि अवैध अतिक्रमणों एवं अवरोधों के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। अभी से सभी चिन्हित स्थलों पर जाकर अतिक्रमणों को हटाएँ और वर्षाजल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बारिश के दौरान कोई घटना दुर्घटना न हो इस बात की भी जबावदारी से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्तव्यों का निर्वहन करें।


आवारा पशुओं पर प्रभावी रूप से कार्यवाही होगी


बैठक में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं के विचरण से एक ओर जहाँ गंदगी होती है वहीं दूसरी ओर आवागमन भी प्रभावित होता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि उमरिया गौ-शाला को जल्द से जल्द तैयार किये जायें ताकि शहर के नागरिकों को आवारा पशुओं की घमाचौकड़ी से राहत प्रदान की जा सके। 


डेरी संचालकों के विरूद्ध होगी बड़ी कार्यवाही 


बैठक में संज्ञान में लाया गया कि परियट एवं गौर नदी में गोबरों का अत्याधिक बहाव होता है, जिसके कारण दोनो नदियॉं प्रदूषित हैं जिसका प्रभाव नर्मदा नदी पर भी पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डेरी संचालकों से प्रथम चरण में बात-चीत कर रोक लगाने समझाईश दें। यदि समझाईश के उपरांत उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसे सख्ती के साथ डेरी बंद कराने की कार्यवाही की जावे। डेरी संचालन एवं विस्थापन के लिए शहर के बाहर खाली जगहों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त तथा समस्त विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे। 


वीरांगना दुर्गावती के 457 वां बलिदान दिवस का आयोजन


नगर निगम जबलपुर द्वारा मित्रसंघ और मिलन के सहयोग से 24 जून को गढा़ मंडला राज्य की महान वीरांगना रानीदुर्गावती का 457 वां बलिदान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। बलिदान दिवस पर वीरांगना की बारहा स्थित समाधि और भंवरताल स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम होंगे। २२ जून को होने वाली वीरांगना दुर्गावती स्मृति मैराथन दौड़ कोरोना की वजह से आयोजित नहीं हो सकी। 24 जून को प्रातः 7 बजे बारहा स्थिति वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर पुष्पांजलि के बाद पुलिस बल द्वारा पुलिस बैण्ड दल के साथ हर्ष फायर कर सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात शपथ ली जायेगी और मशाल प्रज्वलित की जायेगी। प्रातःकाल 8 बजे भंवरताल उद्यान में वीरांगना की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इस बार कोरोना की वजह से धावक-धाविका सम्मलित नहीं होंगे।


Post a Comment

और नया पुराने