कलेक्टर ने दिये एसडीएम को निर्देश
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर भरत यादव ने सभी एसडीएम को एक जुलाई से जिले में प्रारम्भ किये जा रहे किल कोरोना अभियान की अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव ने बैठक में कहा कि अभियान के तहत गठित दल प्रत्येक घर पहुँचे यह उन्हें सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने अभियान पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये दस बारह दलों पर एक सेक्टर अधिकारी तैनात करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
बैठक में किल कोरोना अभियान के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के सर्वे के लिये चलाये जा रहे इस अभियान में न केवल कोरोना के सन्दिग्ध मरीजों की पहचान की जायेगी बल्कि डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भी चिन्हित किया जायेगा। उनका स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा और जरूरत पडऩे पर सेम्पल भी लिये जायेंगे।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ चलाये जाने वाले इस अभियान के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा टीकाकरण से छूट गए बच्चों का सर्वे भी किया जाएगा। श्री यादव ने किल कोरोना अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बैठक में सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने अपने-अपने क्षेत्र में बिना फेस मास्क लगाये और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
पथ विक्रेताओं से स्टाम्प शुल्क के रूप में 50 रुपए ही लिए जाएं
श्री यादव ने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले पथ विक्रेताओं का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये। ताकि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को व्यापार बढ़ाने के लिए दस हजार रुपये तक ऋण उनके खाते में जमा किया जा सके। श्री यादव ने लीड बैंक अधिकारी को ऋण प्रकरणों में पथ विक्रेताओं से शासन के नए निर्देशों के मुताबिक स्टाम्प शुल्क के रुप में 500 रुपए के स्थान पर केवल 50 रुपए की राशि ही लिये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, वनमंडलाधिकारी रवीन्द्रमणि त्रिपाठी तथा अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर एवं व्ही.पी. द्विवेदी भी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें