जबलपुर : मेडिकल से एक और विक्टोरिया से तीन व्यक्ति डिस्चार्ज, अब तक 263 स्‍वस्‍थ


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


कोरोना के संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने पर चार व्‍यक्ति आज शुक्रवार को डिस्‍चार्ज हुए, इनमें दो महिला व दो पुरूष शामिल है। छुट्टी पाने वालों में मेडीकल कॉलेज अस्‍पताल से एक महिला और सेठ गोविंददास जिला चिकित्‍सालय विक्‍टोरिया हॉ‍स्पिटल से एक महिला सहित दो पुरूष सम्मिलित हैं।
मेडिकल कॉलेज से आज डिस्‍चार्ज हुई नया मोहल्‍ला निवासी 26 वर्षीय महिला गर्भवती है। इनके गर्भवती होने की वजह से सावधानी और सतर्कतावश इन्‍हें पेईंग वार्ड में आइसोलेट किया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि एक जून की देर रात मिली रिपोर्ट में गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और दो जून को इन्‍हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। महिला ने दो जून की देर रात को ही बच्‍चे को जन्‍म दिया था। इसलिये तमाम सावधानियॉं बरतते हुए चिकित्‍सकों और पैरामेडिकल स्‍टॉफ की विशेष देखरेख में नवजात शिशु और माता को एक साथ ही रखा गया था। आइसोलेशन की 17 दिन की अवधि पूरी होने पर आज इस महिला को बच्चे के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है । खास बात यह थी कि कोरोना पॉजिटिव माँ के साथ रहने के बावजूद भी बच्चा संक्रमण से पूरी तरह मुक्त रहा ।
विक्टोरिया अस्पताल से आज डिस्चार्ज किये गये तीन व्यक्तियों में चाँदमारी तलैया निवासी 36 साल की महिला, शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष और मदनमहल पुलिस कॉलोनी निवासी 55 बर्षीय पुरुष शामिल है। नई गाईड लाइन के मुताबिक डिस्‍चार्ज किये गये इन व्‍यक्तियों को अगले सात दिन घर में ही क्‍वारंटीन रहना होगा। कोरोना से स्‍वस्‍थ होने पर डिस्‍चार्ज किये गये इन चार व्‍यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना पाजिटिव पाये गये 330 व्‍यक्तियों में से 263 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم