जबलपुर : रानी दुर्गावती शौर्य और बलिदान का प्रतीक



वीरांगना के बलिदान दिवस पर समाधि और प्रतिमा स्थल पर आयोजन


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


गढ़ा मण्डला राज्य की महान वीरांगना तथा शौर्य और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती के 457 वें बलिदान दिवस के अवसर पर बारहा स्थित समाधि तथा भंवरताल स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम एवं मित्रसंघ तथा मिलन की वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाधि पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतीक स्वरूप धावक दल को सौंपी। निगम आयुक्त ने इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती के बलिदान से प्रेरणा लेने की शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात पुलिस के दल ने पुलिस बैंड के साथ राष्ट्र धुन पर हर्ष फायर कर वीरांगना को सलामी दी। सलामी के पश्चात समाधि पर वीरांगना की प्रतिमा तथा वीरांगन दुर्गावती के पुत्र वीर नारायण की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान की ओर से मोहन शशि, सच्चिदानंद शेकटकर, पारितोष वर्मा के साथ ही स्मार्ट सिटी के सीईओ आषीष पाठक, अपर आयुक्त रोहित सिंह कौशल, राकेश अयाची, मुख्य विधि अधिकारी श्री अनिल मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी श्री राकेश तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप दुबे, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  अनिल बारी ने पुष्पांजलि अर्पित की। समाधि स्थल से जब मशाल भंवरताल उद्यान पहुँची तब प्रतिमा स्थल के प्रवेश द्वार पर इस मशाल को विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विनय सक्सेना, संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी, नगर निगम आयुक्त अनूप सिंह ने ग्रहण किया। मशाल को लेकर अतिथिगण प्रतिमा स्थल पर पहुँचे और उसे प्रतिमा के सामने स्थापित किया। इसके पश्चात अतिथियों ने वीरांगना को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पुलिस दल ने पुलिस बैंड के साथ हर्ष फायर कर वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित की।  


Post a Comment

और नया पुराने