कांग्रेस का सिंधिया पर कटाक्ष, कहा- देते हैं भगवान को धोखा, इन्सानों...


 


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस ने भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया को चेताया कि उनको भाजपा में वे सम्मान और जिम्मेदारी नहीं मिलेगी, जो कांग्रेस में मिलती आई है।
दिग्जिवय ने कहा कि सिंधिया उनके बेटे की तरह हैं। उनके पार्टी छोड़ने से वह दुखी हैं, लेकिन दुख इस पर अधिक हुआ कि वे उस पार्टी में चले गए, जिस पार्टी के लोगों ने उनको चुनाव में हराया था। शायद उनको प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में शामिल होने की जल्दी थी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सिंधिया को घेरना शुरु कर दिया है। अपने ट्वीट में जहां पार्टी ने सिंधिया का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भाजपा को जमकर कोस रहे हैं, वहीं पार्टी लिखती है, देते हैं भगवान को धोखा, इन्सानों को क्या छोड़ेंगे। सिंधिया जी को सुनिये ! बाबा महाकाल से शिवराज सिंह, अमित शाह और नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने की मन्नत माँगी, फिर खुद ही अपनी मातृसंस्था से उखड़ गये। एक चेहरा पे कितने नक़ाब, हर शब्द का देंगे इन्हें जवाब।'
अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस लिखती है, बीजेपी की सत्ताभूख तो देखो- जिन्हें अपनी प्रोफ़ाइल में “बीजेपी” लिखने में भी शर्म आती है, वो बीजेपी टिकट पर राज्यसभा जायेंगे।' बता दें कि सिंधिया भाजपा में तो शामिल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल में भाजपा को शामिल नहीं किया है। 


 


Post a Comment

और नया पुराने