कटनी : एक भी व्यक्ति सर्वे से छूटे नहीं - कलेक्टर


 


किल कोरोना अभियान और गरीब कल्याण अभियान की समीक्षा


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


प्रदेश में कोरोना महामारी के समूल उन्मूलन के लिये 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान के तहत जिले के प्रत्येक परिवार का घर-घर जाकर सर्विलांस सर्वे किया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तहसील और ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। 
              इस मौके पर वन मण्डलाधिकारी राजेश राय, अपर कलेक्टर साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी व संघमित्रा गौतम, जिला महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, एसीईओ गौरव पुष्प, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके निगम, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एनआईसी प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव भी उपस्थित रहे।
            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सर्वे दल गंभीरता के साथ प्रत्येक घर का सर्वे कर कोरोना संक्रमण के लक्षण, मलेरिया और डेंगू आदि लक्षणों के व्यक्ति की पहचान कर सार्थक एप पर निर्धारित प्रपत्रों के अनुसार जानकारी भरेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सर्वे के दौरान छूटे नहीं। उन्होने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद विभिन्न गतिविधियों के बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। बल्कि अब और भी सतर्कता के साथ काम करना जरुरी है।
            सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से किल कोरोना अभियान के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कोविड-19 बीमारी की श्रृंखला को तोड़ने जनसामान्य को जागरुक करने, सर्वे के दौरान सभी बुखार और सर्दी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जानकारी सार्थक एप में भरने, डेंगू, मलेरिया, कोरोना संक्रमण के व्यक्तियों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिये चलाये जा रहे अभियान में आरआरटी और एमएमयू की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इम्युनिटी बूस्टर के रुप में विटामिन और आयुष औषधियां भी वितरित करायें। ब्लॉक लेवल की टीम और सर्वे दलों को व्यापक रुप से ब्रीफ करें। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लें।


Post a Comment

أحدث أقدم