कटनी : कोरोना से जंग, दो युवा स्वस्थ होकर पहुंचे घर



कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


जिला अस्पताल कटनी में इलाजरत कोरोना वायरस संक्रमित रहे माधवनगर कैम्प निवासी 2 युवक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गये हैं। इसके पहले 5 व्यक्ति जिला अस्पताल और 2 व्यक्ति मेडिकल कॉलेज जबलपुर से पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। कटनी माधवनगर कैरेन लाईन निवासी 32 वर्षीय युवक और बंगला लाईन निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण मुक्त और पूर्ण स्वस्थ होने पर जिला चिकित्सालय कटनी से विदा किया गया। स्वस्थ युवक को सावधानी बतौर 7 दिवस होम कोरेन्टाईन रहने की सलाह दी गई है।
            जिला अस्पताल कटनी में इन व्यक्तियों को कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर आईसोलेट कर उपचारित किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती इन दोनों मरीजों को 10 दिन तक नियमित रुप से रोग प्रतिरोधक आयुष दवा आरोग्यम कषायम 20 की खुराक 10-10 एमएल दिन में दो बार दी गई।
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. निगम ने बताया कि कटनी जिले में अब तक कुल 15 पॉजीटिव रोगी मिले हैं। जिनमें 9 रोगी बिलकुल ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। चार रोगियों का उपचार जारी है तथा दो कोरोना पॉजीटिव की अन्य गंभीर बीमारियों के फलस्वरुप मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 545 सैम्पल लिये जाकर आईसीएमआर जबलपुर जांच के लिये भेजे गये हैं। जिनमें 464 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 35 सैम्पल रिजेक्ट कर दिये गये हैं तथा 28 की रिपोर्ट आना बाकी है।


Post a Comment

أحدث أقدم