खरीदी केन्द्रों से शीघ्र करें परिवहन, एसडीएम ने किया निरीक्षण

                                           


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलबीर रमन ने कटनी अनुविभाग के कैलवारा (चाका-1, चाका-2) और पिलौंजी के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने जिले में बारिश की संभावना के दृष्टिगत दोनों ही खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध गेहूं का शीघ्र परिवहन कर सुनिश्चित भण्डारण के निर्देश दिये है। एसडीएम श्री रमन ने कैलवारा खरीदी केन्द्र में 14 हजार क्विंटल और पिलौंजी में 4 हजार गेहूं परिवहन से शेष पाये जाने पर ट्रान्सपोर्टकर्ता को अतिशीघ्र गेहूं का परिवहन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने खरीदी केन्द्रों में असुरक्षित रुप से रखे गये गेहूं और खरीदी केन्द्र के पास स्थित वेयरहाउस में गेहूं का भण्डारण नहीं करने पर संबंधित केन्द्र प्रभारी, समिति प्रबंधक, ट्रान्सपोर्ट एजेन्सी तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर तहसीलदार मुनौव्वर खान भी उपस्थित रहे। बाद में एसडीएम श्री रमन ने तहसीलदार के साथ चाका बायपास के चैकपोस्ट नाके का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


Post a Comment

और नया पुराने