कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो जल्द दुनिया में ऑक्सीजन मशीनों की होगी किल्लत, WHO की चेतावनी


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया में सभी देशों की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। हालत यह हो गए हैं आज दुनिया में कोरोना से 94 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.80 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है। दुनिया पहले से ही कोरोना से लड़ने के लिए कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं से परेशान है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना के कारण आने वाले दिनों में द दुनिया ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर की भारी किल्लत हो सकती है।  


जल्द ही ऑक्सीजन की होगी भारी कमी
बता दें WHO ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना के कारण आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें की भारी कमी देखी जा सकती है क्योंकि कोरोना की समस्या में ऑक्सीजन की काफी जरुरत पड़ रही है। जिसकी वजह से पूरी दुनिया में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ी है। वह कहते हैं अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने वापसी कर ली है। जिसका कारण बिना योजना लॉकडाउन खोलना है वहीं जिससे वहां ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। 


इन देशों में हाल बेहाल
वहीं दूसरी तरह ऑक्सीजन की भारी कमी भारत, ब्राजील और अफ्रीकी देशों में ज्यादा देखने को मिल रही है। बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस का एक प्रेस वार्ता में कहा है कि दुनिया में इस समय ऑक्सीजन देने वाली मशीनों की मांग आपूर्ति से ज्यादा बढ़ गई है। जिस तेजी से दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह और तेजी से बढ़ सकती है।  


हर हफ्ते आ रहे 10 लाख नए संक्रमित
महानिदेशक ने कहा है कि आज हर हफ्ते 10 लाख नए कोरोना संक्रमितों की आने की पुष्ठि हो रही है। इसकी वजह से प्रतिदिन 88 हज़ार बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर और 6.20 लाख क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ रही है। यह आंकड़ा आगे तेजी से बढ़ सकता है।


Post a Comment

और नया पुराने