कोरोना संकट के बीच अमित शाह बिहार में चुनाव अभियान की जल्द करेंगे शुरुआत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। खास बात यह है कि शाह अगले हफ्ते वर्चुअल रैली के जरिए बिहार चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेंगे। बिहार में जदयू-भाजपा की गठबंधन सरकार चल रही है और इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। 


अमित शाह की वर्चुअल रैली वीडियो कांफ्रेंस और फेसबुक लाइव के जरिए होगी। बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के मुताबिक पार्टी का लक्ष्य वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 243 विधानसभा चुनाव के लोगों तक पहुंचने का है। वर्चुअल रैली बिहार में विधानसभा चुनाव के डिजिटल अभियान की शुरूआत है।  


उन्होंने बताया कि 9 जून को होने वाली शाह की रैली के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रदेश की जनता से मुखातिब होंगे। नड्डा उत्तरी और दक्षिणी बिहार को लक्षित करते हुए दो चरणों में लोगों को संबोधित करेंगे। जायसवाल का कहना है कि पार्टी 243 विधानसभा चुनाव के एक लाख लोगों से संपर्क साधने की कोशिश में है।


बता दें कि कोरोना संकट से देश जूझ रहा है, ऐसे में भाजपा को चुनाव की तैयारी में जुटना विपक्ष को रास नहीं आएगा। वैसे भी विपक्ष का आरोप है कि भाजपा और पीएम मोदी हमेशा ही चुनाव मोड में काम करते हैं। पार्टी प्रचार का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती है। सियासी पंडित भी मानते हैं कि भाजपा की जीत में यह बड़ा रोल अदा करता है।


Post a Comment

और नया पुराने