कोरोना संकट में भी मोदी सरकार कर रही है मुनाफाखोरी : यशवंत सिन्हा


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर केंद्र बस ‘‘मुनाफाखोरी’’ कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र ने अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की, जबकि दूसरी ओर उसने उन लोगों को लूट लिया, जो मोटरसाइकिलों, स्कूटरों और अन्य वाहनों से सफर करते हैं। 


शनिवार को जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन वृद्धि की गई, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20 बार बढ़ चुकी है। सिन्हा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ऐसे कई मौके आते हैं जब पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि करना अनिवार्य हो जाता है, लेकिन मैं अपने अनुभवों के आधार पर आपको बता सकता हूं कि आज की परिस्थिति में यह और कुछ नहीं बल्कि सरासर मुनाफाखोरी है।’’ 


उन्होंने कहा, 'यह जानना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निराश करने वाला है कि सरकार मुनाफाखोरी का सहारा ले रही है।' सिन्हा ने कहा कि यह सबको पता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं। शनिवार को, पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद 3 हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11.01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।


Post a Comment

और नया पुराने