जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
संपूर्ण ब्राह्मण मंच एवं कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ के संयुक्त रूप से गरीबों की सेवा करोना महामारी मेँ जागरुकता अभियान के तहत पानी पीने का मटका, मास्क, सेनटाईजर, टोपी, आदि बाँट कर करोना महामारी से बचने के उपाय बताये, करोना से बचने का उपाय करे, मरीजों से भेदभाव न करें, दो गज की दूरी बनाये रखे, शासन के निर्देशों का पालन करें, उपस्थित डॉ. अरूण मिश्रा महासचिव, कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष पंडित धनंजय वाजपई, सुधाकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सरदार बलवीर सिंह इस अवसर पर संकल्प लिया कि गरीबों की सेवा, विकलांगों की सेवा, यथा उचित मंच के द्वारा की जायेगी ।
एक टिप्पणी भेजें