क्रिकेट बहाली पर काम जारी, लेकिन समय सीमा तय नहीं : अरुण धूमल

                                             


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा कि उनकी क्रिकेट परिचालन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिये अभ्यास शिविर आयोजित करने पर काम कर रही है लेकिन अभी उसकी समय सीमा तय नहीं की जा सकती। भारत में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख से अधिक हो गए हैं । धूमल ने कहा,‘राष्ट्रीय शिविर की बहाली पर बात चल रही है ।क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है। अलग-अलग राज्य में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग अलग दिशा निर्देश हैं ।हमें उसके अनुसार फैसला लेना होगा।’ उन्होंने कहा ,‘हर कोई अलग अलग राज्य से है। वे अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं जब तक कि पूरी टीम एक साथ नहीं आती।’ धूमल ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय शिविर के लिये ऐसी जगह तलाशेगा जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी हो । उन्होंने कहा,‘‘अभी कहा नहीं जा सकता कि खिलाड़ी एक साथ कब आयेंगे ।’


Post a Comment

और नया पुराने