लद्दाख में सेना ने संभाली सभी चौकियों की कमान


जम्‍मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


लद्दाख में चीन के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच सेना ने आईटीबीपी की अग्रिम निगरानी चौकियों का कार्यभार अपने पास ले लिया है। इस बीच, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कश्मीर से सेना के जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां पूर्वी लद्दाख के लिए रवाना हो गई हैं। इसके साथ ही गलवान क्षेत्र में नागरिक संचार सेवा को भी बंद कर दिया गया है। वायुसेना के दो एएन-32 विमान भी श्रीनगर व लेह पहुंचे हैं। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमर्ग से आगे आम नागरिक वाहनों के लिए लगभग बंद कर दिया गया है। रक्षामंत्रालय ने आईटीबीपी की चौकियों का कार्यभार सेना द्वारा संभाले जाने और नौसेना के एक दस्ते को पैगांग में तैनात किए जाने या फिर लद्दाख में सैन्य टुकड़ियों को भेजे जाने पर कोई बयान जारी नहीं किया है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांदरबल, कंगन,गुंड और सोनमर्ग में रहने वाले बीती शाम से ही लद्दाख के लिए सैन्य काफिलों की असाधारण रवानगी का देखी गयी। सोनमर्ग के पास गगनगीर में जम्मू-कश्‍मीर पुलिस ने एक अस्थायी चौकी स्थापित की है और लद्दाख जा रहे नागरिक वाहनों को रोक रही है। पैंगांग झील में भी सेना ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। नौसेना के जवानों का एक दस्ता भी झील में तैनात किया जा रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم