लगतार बढ़ रही हैं मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटनाएं


मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


जिले में धार्मिक स्थलों से मूर्ति चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही हैं। बेखौफ अपराधी मठ-मंदिर को लगातार निशाना बना रहे हैं। लेकिन, पुलिस की ओर से कागज पर कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं किया जा सका है। इससे चोरों का दुस्साहस बढ़ते ही जा रहा है।


विगत तीन-चार वर्ष में कई धार्मिक स्थलों से मूर्ति, आभूषण व दानपेटी की चोरी की वारदात हो चुकी है। औराई, हथौड़ी, सकरा, मुशहरी व नगर थाना क्षेत्र में अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी हो चुकी है। पुलिस मुशहरी के मामले को छोड़कर अन्य किसी मामले में मूर्ति या उसे चोरी करने वाले का अता-पता तक नहीं लगा सकी। ऐसे मामलों में आईओ भी गुप्तचर बहाल करने के सिवाय जांच के नाम पर कुछ नहीं कर सके। एसएसपी ने बताया कि मंदिरों की नियमित जांच का आदेश दिया गया है। लापरवाही पर कार्रवाई निश्चित होगी।


बताया जाता है कि भारतीय अष्टधातु की मूर्तियों की विदेशी बाजार में बहुत डिमांड है। तस्करों को मुंहमांगी कीमत मिलती है। चोरी करने के बाद उसे तस्करों के हाथों मूर्ति को बेच दिया जाता है। फिर नेपाल के रास्ते दूसरे देशों तक भेजा जाता है।


बढ़ती मूर्ति चोरी की घटना को लेकर खुफिया विभाग ने पुलिस को अलर्ट कराया था। धार्मिक स्थलों की सूची भी सौंपी थी जिसे चोर निशाने पर रखे थे। इसके बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया था। पेट्रोलिंग भी की गई थी। लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए पुलिस धार्मिक स्थल की जांच पड़ताल करना भूल गई।


Post a Comment

और नया पुराने