मध्य प्रदेश में प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध


प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूल भी नहीं चला सकेंगे ऑनलाइन क्लास


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


मध्य प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लासेस के लिए ऑनलाइन स्कूल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। 


ऑनलाइन क्लास पर रोक की मांग अभिभावकों का एक बड़ा वर्ग कर रहा है। अधिकांश स्कूल मार्च से ही बंद हैं। स्कूल नए सत्र में पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑलनाइल क्लास का सहारा ले रहे हैं। कई प्राइवेट स्कूल प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी रोजाना तीन घंटे तक ऑनलाइन क्लास संचालित कर रहे हैं। इससे छोटे बच्चों को खास तौर पर परेशानी हो रही है।


अभिभावकों का यह भी कहना है कि स्कूल ऑनलाइन क्लासेस को फीस वसूलने का हथियार बना रहे हैं। इसलिए विरोध के बावजूद ऑनलाइन क्लास के लिए छात्रों पर दबाव बना रहे हैं। इधर, स्कूलों का कहना है कि लंबे समय से छात्र घरों के अंदर बंद हैं। उन्हें स्कूल से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन क्लास ही माध्यम है। सरकार के ताजा आदेश के बाद यह उम्मीद जगी है कि स्कूलों की फीस वसूली पर रोक भी लगाई जाएगी।


Post a Comment

और नया पुराने