महिला स्वसहायता समूह संवारेंगी खिरहनी नर्सरी की तस्वीर


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


आजीविका मिशन की महिला स्वसहायता समूह और मनरेगा के अभिसरण उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों को संजीवनी देकर उनकी तस्वीर सुधारी जायेगी। कटनी जिले में कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में प्रयोग के रुप में कटनी विकासखण्ड की खिरहनी और बड़वारा शासकीय नर्सरी को संवारने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि उद्यानिकी विभाग की इन दोनो नर्सरियों को विकसित करने मनरेगा से 50-50 लाख रुपये के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं। खिरहनी नर्सरी को विकसित करने का कार्य सोमवार से नर्सरी के संचालन के लिये नामांकित शिवशक्ति स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। नर्सरी के विकास के लिये मनरेगा से 50 लाख 34 हजार रुपये का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। इस कार्य के लिये ग्राम पंचायत सरसवाही के ग्राम खिरवा के शिवशक्ति स्वसहायता समूह का चयन एजेन्सी के रुप में किया गया है। जिसके अन्तर्गत समूह सदस्यों द्वारा आजीविका मिशन और उद्यानिकी विभाग के तकनीकी सहयोग से फलदार एवं विभिन्न प्रकार के पौधों की नर्सरी और पौधे तैयार किये जायेंगे। आजीविका से जुड़कर स्वसहायता समूह सदस्य भी आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से आत्म निर्भर बन सकेंगे। खिरहनी में प्रोजेक्ट का शुभारंभ अवसर पर शासकीय उद्यान रोपणी की संचालित नर्सरी की दो एकड़ भूमि में नर्सरी विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर जिला प्रबंधकमूल्यांकन एवं अनुश्रवण संजय सोंधिया, जिला प्रबंधक रोजगार कमलाकर मिश्रा, जिला प्रबंधक कृषि रामसुजान द्विवेदी, उद्यान विकास अधिकारी त्रिलोकी नाथ तिवारी, आरएचईओ गोरेलाल प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व शिवशक्ति महिला स्वसहायता समूह की समस्त सदस्य भी उपस्थित थे।


Post a Comment

أحدث أقدم