मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले के समस्त डबल लॉक गोदाम प्रभारी एवं सहकारी समितियों के गोदाम प्रभारी तथा खाद उर्वरक विक्रेता प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे किसान जिनका क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाया है या उपलब्ध नहीं है उन किसानों को नगद में यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कृषकों को किसी भी परिस्थिति में बिना खाद दिए नहीं लौटने देना है। उपसंचालक ने गोदाम प्रभारियों से कहा है कि प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त हो। समस्त सहकारी समितियाँ अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत खाद प्राप्त करने वाले एवं खाद से वंचित किसानों की जानकारी प्रतिदिन तैयार करेंगे। उन्होंने समस्त बैंकिंग संस्थानों से कहा है कि जिनकी शाखा में किसानों के किसान क्रेडिट खाते संचालित है वे किसानों का खाद परमिट तैयार कर लें ताकि किसानों को उर्वरक उठाव में विलंब का सामना न करना पड़े।
मण्डला : बिना क्रेडिट कार्ड वाले किसानों को नगद में खाद-बीज देने के निर्देश
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق