मण्डला : किसानों को बीज वितरित


देई पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया दौरे के अंतर्गत देई पंचायत में संचालित विकास एवं कृषि आधारित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने देई पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं से गांव में मिलने वाले रोजगार के बारे में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा एवं अन्य रोजगारपरक कार्यों से जुड़ने की बात कही। कलेक्टर ने महिलाओं से आजीविका समूह एवं समूह के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से खरीफ फसल की बोनी, खाद एवं बीज की उपलब्धता तथा स्थानीय समितियों के माध्यम से होने वाले वितरण आदि पर चर्चा की। श्रीमती सिंह ने उपसंचालक कृषि तथा स्थानीय कृषि विभाग के अमले से देई पंचायत के किसानों को जारी किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को बीज वितरित भी किए। इसी प्रकार उन्होंने देई पंचायत के अंतर्गत कपिलधारा योजना, लागत तथा हितग्राही को मिल रहे फायदे के बारे में जाना। उन्होंने बाबा टोला में बनाए गए खेत तालाब का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम सुलेखा उईके सहित संबंधित उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم