मुजफ्फरपुर : छात्रा की हत्या के आरोपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा



मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र की आठ वर्षीया छात्रा की हत्या के आरोपी दुकानदार रवि रजक को गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार किया गया। उसे पीड़ित परिवार के लोगों ने ही पकड़ा। कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों के सामने ही आरोपित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे अफरा-तफरी मची रही। बार-बार कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात पुलिसकर्मी आरोपित को छुड़ाकर ले जाते, लेकिन उग्र भीड़ उसे पुलिस के कब्जे से निकाल कर पीटने लगती। 


इसकी सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान दल-बल के साथ  पहुंचे और भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर आरोपित को नगर थाने भेजा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे इलाज के लिए भेजने की कवायद की जा रही है। आरोपित रवि रजक सरैयागंज स्थित धोबिया गली का रहने वाला है। मृत बच्ची के घर के सामने उसकी श्रृंगार प्रसाधन की दुकान है। एसएसपी जयंतकांत ने छात्रा के दादा को कार्यालय बुलाकर जानकारी की। उन्होंने कहा कि आरोपी को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। 


मृत बच्ची के दादा ने बताया कि वे अपने स्तर से ही आरोपी का पता लगाने में जुटे थे। इसी बीच आरोपी कलेक्ट्रेट पहुंचा। काफी संख्या में लोग उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। आरोपी पहले रजिस्ट्री कार्यालय में गया। कुछ देर बाद वहां से निकलकर कलेक्ट्रेट मेन गेट की तरफ पहुंचा। तभी पीड़ित परिवार के एक युवक ने उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद दर्जनों लोगों ने उसे घेर लिया और पिटाई की। 


पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी के मकान मालिक की भी इस घटना में संलिप्तता है। छात्रा के दादा ने बताया कि उनकी पोती उसके दरवाजे पर बने मंदिर में पूजा करने जाती थी तो वह डांट-फटकार कर भगा देता था। उसकी मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर उन लोगों ने गुरुवार की सुबह में प्रदर्शन भी किया, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर शांत हो गए। गौरतलब है कि रविवार की दोपहर बच्ची आरोपित की दुकान से चूड़ी खरीदने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। मंगलवार को ब्रह्मपुरा मन में हाथ-पैर बांधा हुआ उसका शव मिला था। 


Post a Comment

और नया पुराने