नरसिंहपुर : कोरोना का एक और मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज, अब तक जिले के 16 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ


नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


सफल इलाज के बाद जिले के स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में खुशियों का कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है। जिले के अब तक 16 कोरोना मरीज सफल इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल/ कोविड केयर सेंटर से अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं। मंगलवार 16 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबलपुर से नरसिंहपुर जिले के ग्राम बिल्थारी के निवासी एक कोरोना मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये मरीज को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ ने शुभकामनायें देकर विदा किया।


उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। इन मरीजों को सरकारी अस्पताल/ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था। इन मरीजों में से अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अब कोरोना के केवल 3 एक्टिव केस शेष रह गये हैं।


स्वस्थ हुये मरीज ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जो व्यवस्थायें तत्परता से की गई, उनसे जिले के कोरोना के मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा संवेदनशीलता से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शासन- प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए बेहतरीन व्यवस्थायें की गई हैं। यहां मरीजों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध हैं।


Post a Comment

और नया पुराने