नरसिंहपुर : पौधरोपण कर प्रकृति का संरक्षण करें 


नवीन शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में एसडीएम ने किया पौध रोपण


नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  


अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत द्वारा नवीन शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में पौधरोपण किया। उन्होंने पेड़ लगाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ लगाने का एक मुख्य लाभ यह है कि यह हमें जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन देते हैं। ऑक्सीजन की उपस्थिति के बिना प्राणियों का अस्थित्व संभव नहीं है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण की अनदेखी से विभिन्न प्रकार की आपदायें आती हैं। हमें अधिक से अधिक पौधरोपण कर प्रकृति को संरक्षित करना चाहिये। इसी से पर्यावरण और भावी पीढ़ियां सुरक्षित रह सकेंगी।


Post a Comment

أحدث أقدم