नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों पर ‘अपराधियों’ ने किया कब्जा : जॉनसन


लंदन। 


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि लॉकआउट के उनके देश में लगातार दूसरे दिन जारी नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा कर लिया है। अमेरिका में काले नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद कई अमेरिकी शहरों और ब्रिटेन समेत कई देशों में ‘कालों का जीवन मायने रखता है’ नाम से नस्लवाद विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान लगातार दूसरे दिन हजारों प्रदर्शनकारियों के जमा होने से लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन हुआ है।        


जॉनसन ने प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद पुलिस अधिकारियों पर हुए हमलों की भी निंदा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मध्य लंदन में कानून व्यवस्था के उल्लंघन और स्मारकों को नुकसान पहुंचाने के लिये 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। लिहाजा इन प्रदर्शनों पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का कब्जा हो गया है।


Post a Comment

और नया पुराने