ओलंपिक पर खर्च होने वाले करोड़ों डाॅलर का मसला गवर्नर पद के चुनाव में चर्चा का विषय बना 



टोक्यो। 
स्थगित कर दिये गये टोक्यो ओलंपिक पर खर्च होने वाले करोड़ों डाॅलर का मसला जापान की राजधानी के गवर्नर पद के चुनाव में चर्चा का विषय बन गया है। मौजूदा गवर्नर यूरिको कोइके फिर से चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार हैं। वह एक दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों के बीच ओलंपिक आयोजन के धुर समर्थक हैं। चुनाव अभियान आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार से शुरू हुआ। लोकप्रिय अभिनेता और अब राजनीति में प्रवेश करने वाले तारो यामामोतो भी गवर्नर पद की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने इस सप्ताह एक परिचर्चा के दौरान कहा था कि ओलंपिक खेलों को रद्द कर देना चाहिए, उस पर खर्च होने वाली धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए करना चाहिए। यामामोतो ने कोइके से कहा, ‘ओलंपिक रद्द होने चाहिए। टोक्यो में ओलंपिक के सुरक्षित आयोजन की कोई गारंटी नहीं है। हमारे पास अभी कोरोना का टीका नहीं है।’


Post a Comment

और नया पुराने