ऑस्ट्रेलिया में शनिवार से होगी क्रिकेट की वापसी


मेलबर्न। 


कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों पर लगी रोक के 2 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी शनिवार काे डारविन में एक टी20 टूर्नामेंट के जरिये होने जा रही है। सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड राबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी, जो 6 से 8 जून तक खेला जाएगा। इसमें मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। डारविन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। टूर्नामेंट में डारविन प्रीमियर ग्रेड के 7 क्लब होंगे। कोरोना महामारी से पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से क्रिकेट दुनिया भर में बंद है। नार्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मौरिसन ने कहा, ‘खेल में आये अभूतपूर्व व्यवधान के बाद अब क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाने का यह सुनहरा मौका है। पिछले कुछ महीने दुनिया भर में काफी कठिन रहे। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के जरिये क्रिकेटप्रेमियों को खुशी का मौका मिलेगा।’ टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।


Post a Comment

और नया पुराने