जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना कोर एरिया में रविवार को बाघिन का शव मिला है, जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान कर्मियों ने सुबह झाड़ियों में गंध आने पर मुआयना किया, जिसके बाद वहां क्षत-विक्षत अवस्था में बाघिन का शव देखकर प्रबंधन को सूचना दी। बाघिन के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पार्क के अधिकारियों ने मुआयना कराया और पीएम की व्यवस्था कराई। इस मौके पर पीएम कराकर बाधिन का अंतिम संस्कार वहीं कराया गया।जानकारी के अनुसार बाघिन की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है, जिसका नंबर टी-213 है। मौके पर उपस्थित चिकित्सक एवं एनटीसीए के अधिकारियों ने बताया कि बाघिन के शरीर पर चोटों के निशान से लग रहा है कि उसकी भिड़ंत हुई होगी, जिसमें वह घायल हो गई होगी, जिससे उसकी मौत हुई।
पन्ना पार्क में बाघिन का मिला क्षत-विक्षत शव
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें