पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतर आया पूरा मोहल्ला, महिलाओं ने पेड़ों को बांधी राखी 


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के कंकड़बाग के यशोदा देवी पथ इलाके में तीन हरे पेड़ों को काटने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। आर्डर दिखाने पर कॉलोनी की महिलाओं ने तीनों पेड़ों में राखी बांध दी, जबकि पुरुष भी सड़क पर उतर गए, जिसके कारण मजदूरों को वापस जाना पड़ा। वहीं, लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने जांच कमेटी गठित कर दी। आरोप है कि गलत तरीके से कब्जा किए गए सरकारी पार्क की एक जमीन को खरीदने वाले ने अपनी पैरवी और पहुंच की वजह से पार्क से सटे तीन हरे भरे पेड़ को काटने का आदेश वन विभाग करवा लिया, जबकि पेड़ काफी हरे भरे हैं। इतना ही नहीं इन पेड़ों से किसी को कोई खतरा भी नहीं है।


यह है पूरा मामला
कंकड़बाग के यशोदा देवी पथ इलाके में सरकारी पार्क की एक जमीन पर पेड़ लगे हैं। जिसमें से तीन पेड़ काटने के लिए वन विभाग ने आदेश दिया था। इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध किया। लोग तीनों पेड़ की जिंदगी बचाने के लिए सड़क पर उतर आए। हालांकि उससे पहले एक पेड़ की लगभग सभी टहनियों को काट डाला गया था। लेकिन, लोगों की नाराजगी को देखकर बाकी बचे दो पेड़ों को फिलहाल छोड़ दिया गया


महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधी। साथ ही कटे पेड़ के पास नया पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कटे पेड़ की जान बचाने के लिए कॉलोनी वालों ने पेड़ों के जानकार से सलाह लेकर उसमें लेप भी लगवाए और घेराबंदी भी की। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर अब बाकी बचे दो पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा। वहीं, लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने जांच कराने की बात कह रहा है। 


Post a Comment

और नया पुराने