फ्लॉयड की मौत के मामले में पुलिस के खिलाफ नागरिक अधिकार जांच शुरू


मिनियापोलिस। 


अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनीसोटा राज्य ने व्यापक बदलाव की उम्मीद के साथ मिनियापोलिस पुलिस विभाग की नागरिक अधिकार जांच शुरू कर दी। श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में व्यापक जन-आक्रोश भड़का हुआ है। वीडियो में फ्लॉयड पुलिस अधिकारी से यह कहते दिखता है कि वह सांस नहीं ले पा रहा। पुलिस अधिकारी इसके बावजूद अपना घुटना उसकी गर्दन से नहीं हटाता और धीरे-धीरे फ्लॉयड की सांस थम जाती है और वह हिलना-डुलना बंद कर देता है। इस घटना को लेकर अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गवर्नर टिम वाल्ज और मिनीसोटा मानवाधिकार विभाग ने एक संवाददाता सम्मेलन में घटना को लेकर औपचारिक रूप से शिकायत दायर कराने की घोषणा की। एफबीआई भी इस बारे में जांच कर रही है कि क्या पुलिस ने जानबूझकर फ्लॉयड को उसके नागरिक अधिकारों से वंचित किया।


Post a Comment

أحدث أقدم