पोखर से अपहत युवक का सिर कटा शव मिला, एक गिरफ्तार

             


मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
देवरिया कोठी  थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत के बन्नी-दुबौली गांव के नजदीक बम नहर चौर पोखर मेँ मंगलवार को थानाध्यक्ष संजय स्वरुप व पारु थानाध्यक्ष फैसल अंसारी ने दलबल के साथ एक युवक का सिर कटा शव मिला है । जिसकी पहचान पारु थाना क्षेत्र के डेलूआ बाजितपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सहनी के रुप मेँ किया गया है। वहीं इस घटना मेँ शामिल एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया था। जिसके निशानदेही पर युवक का सर कटा शव बरामद किया गया है ।
थानाध्यक्ष संजय स्वरुप ने बताया कि पारु थाना के बाजितपुर पाल टोला गांव निवासी मोहन सहनी के पुत्र पप्पू कुमार सहनी का बीते 28 मई को अपहरण कर लिया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच मेँ मामले का उजागर होने पर घटना मेँ शामिल साहेबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी दिलीप सहनी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post