प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त रखने की हमारी जिम्मेदारी



पर्यावरण दिवस पर  पौधारोपण एवं ऑनलाईन संगोष्ठी का हुआ आयोजन


मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


 5 जून को ’विश्व पर्यावरण दिवस’ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति को संतुलित रखने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मंडला कार्यालय परिसर में रिक्त भूमि पर पौधारोपण नोडल अधिकारी अध्यात्म विभाग विजय सिंह तेकाम के द्वारा किया गया। पौधारोपण में अशोक, पीपल, नीम, जामुन, आम, अमरूद केला, पारिजात, गूलर के पौधे रोपित किये गये है। श्री तेकाम द्वारा कार्यालयीन कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि रोपित पौधों की देखभाल सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 के चलते वृक्षारोपण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
    ’विश्व पर्यावरण दिवस ज़ूम एप्प पर विष्णु कुमार सिंगौर जिला संपर्क व्यक्ति अध्यात्म विभाग के संयोजन पर ’जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण आधारित ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मंडला जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा, देवास के शिक्षाविद, समाजसेवी, पर्यावरणविद, विचारकों ने प्रदूषित हो रही प्रकृति के विषय में चिंता प्रकट की एवं प्रकृति को प्रदूषण मुक्त करने संबंधी चर्चा की है। ’जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ पर आधारित परिचर्चा मे विचारकों ने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने, आत्मप्रेरणा, स्वावलंबन पर बल दिया। सभी विचारकों ने एक मत से माना कि प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त रखने प्रशासन से अधिक हमारी स्वयं की जिम्मेदारी अधिक है। डॉ. रश्मि बाजपेयी मोटिवेशलन स्पीकर्स ने प्रकति को प्रदूषण से मुक्त रखने के काव्य पाठ किया।


Post a Comment

أحدث أقدم