पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, एक की मौत


मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बेनीबाद ओपी के पिरौंछा चौक के समीप एनएच 57 पर रविवार को अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब बीस फीट नीचे नदी की उपधारा में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई।


हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे कार से बाहर निकाला और इलाजके लिए अस्पताल भेजा था। मृतक की पहचान बेरूआ निवासी मृत्युन्जय सिंह के पुत्र राहुल कुमार (35) के रूप में हुई है। वह एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करता था। परिजनों के मुताबिक वह दरभंगा जिला के मब्बी थाना क्षेत्र के सेनुआरा गांव में अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच पिरौंछा चौक के समीप एनएच पर कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीस फीट नीचे पानी में जा गिरी। उपधारा में पानी कम होने के कारण कार नहीं डूबी। पीछे चल रही दूसरी कार पर उसके रिश्तेदार सवार थे जो हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। इसके बाद मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेनीबाद ओपी प्रभारी महताब खान ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पुल की रेलिंग को ठीक करने के लिए एनएचएआई को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post