राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव 19 जून को 

                                           


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कोरोना लाॅकडाउन की बीच निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को राज्यसभा की 18 सीटों के लिए लंबित चुनाव 19 जून को करवाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में करीब 3 महीने बाद सोमवार को पहली बार पूर्ण निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त शामिल थे। इससे पहले आयोग ऑनलाइन बैठकों का आयोजन कर रहा था, क्योंकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा मार्च के शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे। अरोड़ा हाल में भारत लौटे हैं और सोमवार को दफ्तर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में गए थे। एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा की ।


Post a Comment

और नया पुराने