राष्ट्रीय हरित कोर योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हरित कोर योजना कटनी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने की महत्ता एवं पर्यावरण के विभिन्न घटकों की चर्चा की गई। साथ ही जिले में संचालित इको क्लबों में से श्रेष्ठ 4 इको क्लब को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार इको क्लब के प्रभारी के द्वारा ग्रहण किया गया। चारों इको क्लब में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला माधव नगर कटनी, शासकीय मॉडल स्कूल कटनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसवाही एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ रहे। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी राजेश अग्रहरी, प्राचार्य विभा श्रीवास्तव, आलोक पाठक, अनिल मिश्रा, एनपी गुप्ता, विनय दुबे आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऑडियो विजुअल के माध्यम से छोटे-छोटे पर्यावरण संबंधित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। वहीं पूर्व में आयोजित विश्व वसुंधरा दिवस में वीडियो बनाओ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिन प्रतियोगियों ने भाग लिया, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
    कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक शिक्षा आर एस पटेल ने सभी से पर्यावरण जागरूकता की अपील की। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुकेश दुबे द्वारा किया गया।


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने