सचिव की जूतों से पिटाई के केस में भाजपा की टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट गिरफ्तार, मिली जमानत


घटनास्थल पर बनाए गए वायरल वीडियो का एक दृश्य।
हिसार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


पिछले विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हारने वाली भाजपा (BJP) की टिकटॉक स्टार नेता सोनाली फोगाट द्वारा बालसमंद गांव की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की थप्पड़ व चप्पलों से पिटाई करने के 12 दिन बाद पुलिस ने सोनाली फोगाट को गिरफ्तार कर बुधवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिफा की अदालत में पेश किया। अदालत ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली।


वहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजदीप सुरजेवाला ने गत‍् 5 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे। वहीं, सोनाली फोगाट का आरोप था कि मार्केट कमेटी सचिव ने न सिर्फ उनके बारे में बल्कि महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा बल्कि राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सनन एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत के बारे में भी अपशब्दों व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था।


इस घटनाक्रम के तुरंत बाद मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह का एक माफीनामा भी सॉशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें लिखा हुआ है कि वे अपनी गलती मानते हैं और इसके लिए माफी मांग रहे हैं और मारपीट के बारे में कोई शिकायत नहीं करना चाहते।


इस बारे में सदर थाना पुलिस ने मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। 



सोनाली फोगाट ने बताया कि बालसमंद गांव आदमपुर हलके में आता है और वहां पर काफी दिनों से चने की खरीद न होने व शैड निर्माण में धांधली व देरी की शिकायत मिल रही थी। इस पर शुक्रवार सुबह वह हिसार मार्केट कमेटी सचिव (बालसमंद अनाज मंडी का भी चार्ज है) सुल्तान सिंह के कार्यालय में गई और उनको बालसमंद चलने के लिए कहा। इसके बाद वहां पर बातचीत के दौरान जब शैड लगने वाले स्थान की तरफ जाने लगे तो अकेला पाकर मार्केट कमेटी सचिव ने उनके बारे में व कृष्णा गहलावत तथा कमलेश ढांढा के बारे में अभद्र व अश्लील कहे। साथ ही कहा कि जाटों की महिलाएं बाहर नहीं निकलती लेकिन तीनों खूब घूमती हैं। इसके अलावा यह भी टिप्पणी की कि आप सुंदर है, आपको तो सब कुछ घर पर ही मिल जाएगा, घर से बाहर निकलने की क्या जरूरत है।


Post a Comment

أحدث أقدم