संकट टला नहीं, सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा: केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल


फाइल फोटो 


दमोह/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 


केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कोरोना संकट अभी टला नहीं है, सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। उन्होने कहा यह आवश्यक है कि सभी नागरिक सुरक्षा उपायों एवं कोरोना से बचाव के सबंध में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें।


केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है जिले में बड़ी संख्या में मजदूर और अन्य लोग आए। इस दौरान सब ने अपनी सक्रिय भूमिका और भागीदारी अदा की। प्रशासन की सब तरफ तारीफ हो रही है। उन्होने कहा जिले मे व्‍यक्तिगत, संस्थागत और जनप्रतिनिधियों ने मदद की है तथा प्रशासन के साथ समन्वय से अच्छा काम हुआ। पुलिस की भी सराहना हुई है। श्री पटेल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होने कहा जिले में जिन लोगों ने गांव और शहरों में सेनिटाईजेशन का कार्य किया है, उनका विधायकगण से अभिनंदन-सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाने आग्रह किया।           


कलेक्टर तरूण राठी ने कोविड-19 के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक टेस्ट के लिए 1019 सैंपल भेजे गये हैं, इसमें 999 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, 956 निगेटिव और 26 पॉजिटिव केस आये। अब तक 23 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। श्री राठी ने दिये जा रहे उपचार और टेलीमेडीशन सेंटर की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक श्रीमति रामबाई गोविंद सिंह परिहार, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक पीएल तंतवाय, विधायक राहुल सिंह, पुलिस अधीक्षक हेमेन्त चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, वन मण्डाधिकारी विपिन पटेल, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती आसाटी, स्वास्थ्य और अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم