सीबीएसई : 10वीं, 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं हुई रद्द


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
सीबीएसई बोर्ड की  10 वीं और 12 वीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल करने की जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी है। बता दें इससे पहले कई राज्य सरकार जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने भी एग्जाम कराने में असमर्थतता जताई है। 


सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी पीआईएल
बता दें बोर्ड ने कोर्ट में जानकारी दी है कि छात्रों के इस साल के अंकों का आंकलन पिछली तीन परीक्षाओं के आंकलन के आधार पर किया जाएगा। वही सीबीएसई ने छात्रों को यह भी विकल्प दिया है कि वह बाद में परिस्थितियां सामान्य होने पर अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं। बता दें कुछ माता- पिताओं ने सीबीएसई से बच्चों की परीक्षाओं को लेकर स्थिति सामान्य करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाई थी। 


आईसीएसई ने भी की रद्द 
इसके अलावा बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आईसीएसई ने भी ऐलान कर दिया है कि वह भी इस साल बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं नहीं लेने  जा रही है। हालांकि आईसीएसएई ने बच्चों को पुन: पेपर देने का विकल्प नहीं दिया है। बता दें बोर्ड के इस निर्णय के साथ अब बच्चों के परिणाम आने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हो सकता है कि जुलाई में परिणाम घोषित कर दिए जाएं। 


Post a Comment

أحدث أقدم