श्रमिक ट्रेनों का संचालन बंद


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।


रेलवे ने आज कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से अब कोई नयी मांग नहीं होने के कारण दिल्ली से श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन समाप्त किया जाता है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगर दिल्ली सरकार की ओर से नए सिरे से मांग आती है तो श्रमिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। दिल्ली से आखिरी 3 श्रमिक ट्रेन 31 मई को संचालित हुई थीं। उन्होंने बताया कि एक मई से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 242 ट्रेन चलाई गयीं जिसमें से 101 उत्तर प्रदेश गईं और 111 ट्रेन बिहार पहुंचीं।


Post a Comment

और नया पुराने