सिंगापुर : कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन पर 9 भारतीय छात्रों को भारी जुर्माना

                                     



सिंगापुर। 


सिंगापुर में कोविड-19 के कारण लागू पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए एक अपार्टमेंट में एकत्र होने को लेकर यहां की एक अदालत ने 9 भारतीय छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया है। अदालत ने मामले की सुनवाई की और भारतीय छात्रों पर 1,782 डॉलर से लेकर 3,208 डॉलर तक जुर्माना लगाया। पाबंदियों के दौरान ये लोग एक अपार्टमेंट में एकत्र हुए थे। दरअसल, देश में कोविड-19 को लेकर लागू पाबंदियों के दौरान किसी के घर में अतिथियों का आना गैरकानूनी है। किम कीट रोड स्थित अर्पाटमेंट से कुछ शोरगुल होने की सूचना एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस जब वहां पहुंची, तब उसने अपार्टमेंट में 17 लोगों को पाया। जुर्माना लगाते हुए जिला न्यायाधीश बाला रेड्डी ने कहा कि सिंगापुर में लगाई गई पाबंदियों और इसमें दी गई छूट के बारे में व्यापक रूप से प्रचार किया गया है।
इनपर लगा जुर्माना
अपार्टमेंट के 3 किरायेदार छात्रों, नवदीप सिंह (20), सजनदीप सिंह (21) और अविनाश कौर (27) के अलावा उनके गेस्ट अर्पित कुमार (27), करमजीत सिंह (20), मोहम्मद इमरान पाशा (26), शर्मा लुकेश (21), विजय कुमार (20) और वसीम अकरम (33) पर भी जुर्माना लगाया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم