सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं करने वाले 124 लोगों पर 15 हजार रूपए का जुर्माना


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में घूमने और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज सोमवार को 124 व्यक्तियों से 15 हजार 850 रूपए की जुर्माना राशि वसूली की है।
      सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन कराने की आज की गई इस कार्यवाही में रांझी अनुविभाग के अंतर्गत 12 प्रकरणों में दो हजार 50 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। इसी तरह गोरखपुर अनुविभाग में 100 प्रकरणों में 12 हजार रूपए, तथा पाटन में 12 प्रकरणों में 1 हजार 800 रूपए की राशि वसूली गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post