सुशांत आत्महत्या केस : बयान दर्ज कराने थाने पहुंची अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती


मुंबई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने दोस्त और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस थाने पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती को पुलिस थाने बुलाया था। पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया था जो राजपूत के करीबी थे। पुलिस राजपूत के अवसादग्रस्त होने के पीछे की वजहों की समझने की कोशिश कर रही है।
अभी तक 10 से अधिक के बयान दर्ज
अभी तक पुलिस ने राजपूत के परिवार के सदस्यों समेत 10 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘सभी मामलों में यह एक प्रक्रिया होती है।’ सूत्र ने बताया कि पुलिस कुछ प्रोडक्शन हाउस के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। गौरतलब है कि राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उनके पिता केके सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य राजपूत के अवसाद के पीछे की वजह नहीं जानते। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस ‘‘पेशेवर प्रतिद्वंद्विता” के पहलू से भी जांच करेगी जिसे इस आत्महत्या की कथित वजह बताया जा रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم